चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में रोजाना नए मोड़ आ रहे हैं। अब इस केस की जांच में सीबीआई जुट गई है। सुशांत की मौत का मुद्दा अब अंतरराष्ट्रीय रूप ले चुका है। उन्हें इंसाफ दिलाने की लड़ाई में अब देश-विदेश के लोग भी जुड़ चुके हैं। दरअसल, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया के जरिए लोगों का इस लड़ाई में लगातार सपोर्ट मांग रही हैं और इसी का नतीजा है कि सुशांत को न्याय दिलाने में अब हर कोई सामने आ रहा है।
People from more than 101 countries joined in. Didn’t matter it was Muslim,Hindu or Christian,they were all chanting Gayatri mantra for our Beloved Sushant.🙏❤️🙏 Hope God always keeps us united 4 ths fight for truth and justice #GayatriMantra4SSR #JusticeForSushant #GodIsWithUs pic.twitter.com/fu9dI7Ajxe
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 22, 2020
सुशांत के न्याय के लिए दुनिया एकजुट
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को श्वेता ने अपने भाई के फैंस से ऑनलाइन बातचीत की और न्याय के लिए प्रार्थना की। इस दौरान 101 देश के लोग उनसे जुड़े। इसमें हिंदू-मुस्लिंम और ईसाई समेत सभी धर्म के लोगों ने एकजुट होकर सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का पाठ किया। श्वेता ने यह वीडियो ट्वीट कर लिखा- ‘101 देशों के लोग हमसे जुड़े। मुस्लिरम, हिंदू या ईसाई वे जो भी थे, फर्क नहीं पड़ता। सभी हमारे प्यारे सुशांत के लिए गायत्री मंत्री का जाप कर रहे थे। उम्मीद है भगवान हममें इस लड़ाई के लिए, सच और न्याय के लिए ऐसे ही एकता बनाए रखे, #GayatriMantra4SSR #JusticeForSushant #GodIsWithUs’।
So so very touched by this event. Feeling so elevated and positivity is surrounding all of us. Thanks to everyone who helped organize it and to the extended family who joined and made this a divine experience. #JusticeForSushant #GodIsWithUs pic.twitter.com/xb8TS6QOcz
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 22, 2020
15 अगस्त को रखी थी ग्लोबल प्रेयर मीट
श्वेता ने इस बारे में कहा कि, इस आयोजन ने उनका दिल छू लिया। ऐसा लग रहा है जैसे बहुत ताकत मिली और आसपास बस पॉजिटिविटी भरी है। साथ ही श्वेता ने इस मीटिंग को ऑर्गनाइज करने वालों, इसमें शामिल होने वालों और इतना शानदार अनुभव देने वालों को धन्यवाद दिया। बता दें इससे पहले श्वेता ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर एक ग्लोबल प्रेयर मीट रखी थी। इस प्रेयर मीट में भी करोड़ों लोगों ने सहभागिता दिखाई।