चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से देशभर में शोक की लहर है। सुषमा के निधन की खबर से राजनैतिक हस्तियों के साथ बॉलीवुड हस्तियों को भी गहरा सदमा पहुंचा है। महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अभिनेत्री हेमा मालिनी जैसे तमाम सितारे सुषमा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना 🙏 https://t.co/TRikqtswd9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019
अमिताभ ने सुषमा के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए, प्रार्थना।’
Delhi: Bharatiya Janata Party leader Hema Malini pays tribute to former External Affairs Minister #SushmaSwaraj, at her residence. pic.twitter.com/HkYGj4TNke
— ANI (@ANI) August 7, 2019
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी सुषमा के घर पहुंची। हेमा की तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि उन्हें सुषमा के निधन से गहरा झटका लगा है। हेमा ने ट्विटर पर सुषमा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सुषमा स्वराज जी अब नहीं रहीं। हमारे राष्ट्र के लिए ये एक बड़ा नुकसान है। पर्सनली, मेरी पूरी पार्लियामेंट की जर्नी के दौरान वो हमेशा मेरी एक शानदार दोस्त, फिलोसोफर और मार्गदर्शक रही हैं।’
Sushma Swaraj ji is no more.A big loss to our nation. Personally,she was always a good friend, philosopher & guide throughout my years in Parliament.Soft spoken yet firm, always empathetic to people’s problems, she was unique in many ways &endeared herself to the public always🙏 pic.twitter.com/fbB806MBeR
— Hema Malini (@dreamgirlhema) August 7, 2019
आगे हेमा ने लिखा ‘नर्म भाषा बोलने वाली, हमेशा लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहीं। वो कई मायनों में यूनिक थीं और हमेशा लोगों के लिए समर्पित रहती थीं।’ इसके अलावा मशहूर सिंगर अदनान सामी ने सुषमा संग अपने परिवार की मुलाकात के दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर मेरा परिवार और मैं पूरी तरह से शॉक में हैं। मेरे लिए वो मां की तरह थीं। बहुत प्यारी, सम्मानित, केयरिंग शानदार। हम उन्हें हमेशा बहुत याद करेंगे।’
My family & I are in complete shock to learn the tragic news of dear Sushma ji’s sudden demise. She was a motherly figure for all of us; an extremely respected stateswoman; exceptional orator & a very loving, caring & warm soul. Will miss her dearly.🙏#sushmaswaraj#RIPSushmaJi pic.twitter.com/bJCyKLeIa0
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 6, 2019
वहीं अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि, ‘सबसे अच्छे इंसानों में से एक और सबसे शानदार, ईमानदार, जबरदस्त नेताओं में से एक सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर सदमे में हूं।’
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 6, 2019
बता दें सुषमा ने विदेश मंत्री के रूप में लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। सुषमा को राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता होने का गौरव प्राप्त था। सुषमा काफी लंबे समय से बिमारी थीं। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।