चैतन्य भारत न्यूज
कोयंबटूर. तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से हालात खराब हो चुके हैं। इसी बीच कोयंबटूर के मेट्टुपालयम में सोमवार सुबह बारिश की वजह से एक साथ तीन घरों की दीवार गिर गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बता दें मेट्टूपालयम में पिछले 15 दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण जनजीवन प्रभावित है। ज्यादा बारिश होने के कारण कहीं-कहीं से भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की भी खबर है। इतना ही नहीं बल्कि बारिश के कारण नीलगिरि माउंटेन रेल (एनएमआर) ने दो दिनों के लिए ट्रेन सेवा रोक दी है। इसे 2 दिसंबर से बंद कर दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, मकान गिरने की घटना नादुर गांव, अन्नूर रोड और मेट्टूपालयम को-ऑपरेटिव सोसायटी से सामने आई है। मृतकों में 3 पुरुष, 10 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। शवों को मेट्टूपालयम सरकारी अस्पताल लाया गया है जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
Tamil Nadu: 15 persons dead after a compound wall collapsed & damaged three houses in Nadoor Kannappan Layout in Mettupalayam today morning, following heavy rain in the region. Rescue operation underway. pic.twitter.com/hLDGlFMiTx
— ANI (@ANI) December 2, 2019
मृतकों की पहचान गुरु (45), आनंद कुमार (40), रामनाथ (20), हरिसुधा (16), ओविअम्मल (50), नथिया (30), शिवकामी (45), वैधेगी (20), तिलागवती (50), अरुकानी (55), निवेता (18), चिन्नामल (70), रुक्मणि (40), अक्षय (7) और लोगूराम (7) के रूप में की गई है।