चैतन्य भारत न्यूज
त्योहारी सीजन को देखते हुए टाटा समूह के मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने अपने प्रमोशन के लिए नया विज्ञापन जारी किया, लेकिन यह उसके लिए परेशानी का कारण बन गया। यह विज्ञापन हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी पर आधारित है। विज्ञापन को लेकर ब्रांड को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ा। इसके बाद मंगलवार को कंपनी ने विज्ञापन को हटाने का फैसला लिया।
What a lovely ad. What a lovely country. Oh wait…what? https://t.co/aF4fGITfmH
— Srijit Mukherji (@srijitspeaketh) October 13, 2020
तनिष्क ने क्या कहा
कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि, उसके एकात्म अभियान के पीछे का विचार इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, स्थानीय समुदायों और परिवारों को एक साथ आकर जश्न मनाने के लिए प्रेरित करना था। कंपनी ने सफाई में ये भी कहा कि, विज्ञापन जनमानस को खुशहाली का मौका देने के बजाए मूल उद्देश्य से भटक गया। ए़ड फिल्म ने अपने उद्देश्य के विपरीत, लोगों की नाराजगी बढ़ाई जिससे हमें गंभीर प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। प्रमोशनल एडवर्टाइजिंग के जरिए हम सिर्फ एकता का संदेश देना चाहते थे। हमारा मकसद किसी भी विशेष धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं है। अगर इस ऐड से किसी की भावना आहत हुई है तो हमें खेद है। हम अपने ऐड को वापस ले रहे हैं।
Hey @TanishqJewelry … Agar dum he to Aisa advertisement banao… he dum?? pic.twitter.com/zMBvdvxQXR
— The Saffron Guy (@TheSaffronGuyy) October 12, 2020
If Hindus will do shopping in coming festive days of Diwali, Dhanteras from @TanishqJewelry, they’ll support the love jihad.
And I’m 100% sure that most of the Hindus will do because they don’t care about their religion.
— Anurag Srivastava (@theanuragkts) October 11, 2020
क्या है इस विज्ञापन में ?
तनिष्क के इस प्रमोशनल ऐड में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू के रूप में दिखाया गया है। हिंदू लड़की की मुस्लिम के घर में शादी हुई है और उसकी गोदभराई यानी बेबी शावर के फंक्शन को दिखाया गया है। इसमें हिंदू रीति-रिवाज को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी तरह के रस्मो-रिवाज हिंदू धर्म के हिसाब से करती है। विज्ञापन के अंत में वह गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है, ‘मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?’ इस पर उसकी सास जवाब देती है, ‘पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?’ वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।
Enough is enough now…now u see #BoycottTanishq pic.twitter.com/LCo2e0Q5zJ
— sanjeev (@sanjeev51357876) October 13, 2020
विज्ञापन लव जिहाद को बढावा देने जैसा
सोशल मीडिया पर भी यह विज्ञापन बहस का मुद्दा बन गया है और लोग इसके बारे में कई तरह की बात कर रहे हैं। कोई इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बता रहा है तो कोई एंटी- हिंदू। लोगों का कहना है कि किसी भी धर्म या जाति के बिना कोई विज्ञापन तैयार क्यों नहीं किया जाता।
Why are you showing a Hindu “daughter in law” to a muslim family and glorifying it?
Why dont you show a Muslim daughter in law in your ads with a Hindu family?
Look like you are promoting #LoveJihad & favouring a particular Faith only…#BoycottTanishq
— khemchand sharma #IStandWithFarmersBill (@SharmaKhemchand) October 12, 2020