चैतन्य भारत न्यूज
दोस्तों के साथ घूमने का मजा ही कुछ और होता है। जिंदगी में अगर आपने दोस्तों के साथ नहीं घूमा तो फिर सब बेकार है। अगर आपको भी रोमांच पसंद है और देश-दुनिया की सैर करने में आपको मजा आता है, तो आज हम बताने जा रहे हैं एक ऐसी खास जगह के बारे में जहां पर घूमना आपके लिए सबसे यादगार पल हो सकते हैं।
जिन लोगों को रोमांच अधिक पसंद हैं उनके लिए हिमाचल प्रदेश का तत्तापानी सबसे बेहतरीन है। तत्तापानी का अर्थ गर्म पानी है। यह शिमला से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह आकर आप अडवेंचर के साथ जीने की इच्छा को पूरा कर सकते हैं। यहां सतलुज नदी की ठंडी धारा के बीच गर्म पानी बहता रहता है।
वैसे तो तत्तापानी कभी भी जा सकते हैं लेकिन यहां सर्दियों में जाना और भी अच्छा हो सकता है। इस पूरे रास्ते में यात्रा के दौरान आपको पहाड़ों के आकर्षक नजारे देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा रास्ते में धार्मिक स्थल भी पड़ते हैं। यहां देश भर से बाइकर ग्रुप्स ड्राइव के लिए आते हैं। इसके अलावा तत्तापानी में देश भर के लोग रिवर राफ्टिंग करने के लिए भी आते हैं।