चैतन्य भारत न्यूज
शिक्षक दिवस पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में छात्र शिक्षकों के लिए कई तरह के रंगा-रंग कार्यक्रमों को आयोजित करते हैं। छात्र अपने शिक्षक को तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं। इस दिन शिक्षकों को मान-सम्मान देकर उनके काम की सराहना की जाती है। हालांकि, इस बार कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं और ऐसे में कोई आयोजन नहीं हो सकेंगे। लेकिन आप अपने शिक्षकों को फोन पर संदेश भेजकर भी उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
जहां भारत में 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है वहीं, अंतर्राष्ट्रीय टीचर्स डे का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है। बता दें कई देशों में अलग-अलग दिन भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वे देश जहां ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है।
इन देशों में भी मनाया जाता है शिक्षक दिवस
- चीन में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- अमेरिका में मई के पहले सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- रूस में अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- तुर्की में 24 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- मलेशिया में इसे 16 मई को मनाया जाता है, वहां इस खास दिन को ‘हरि गुरु’ कहते हैं।
- ईरान में वहां के प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में 2 मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।