चैतन्य भारत न्यूज।
बीते 7 सालों से अपनी सेवा दे रही आइसलैंड की वॉव एयरलाइन ने लगातार हो रहे घाटे के चलते अचानक ही सेवाएं बंद करने की घोषणा कर दी और अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि ये एयरलाइन गुरुवार सुबह 7 बजे तक टिकट बेच रही थी, पर अचानक ही शाम को उसने अपनी सेवाएं बंद कर दी।
कंपनी 27 देशों में दे रही थी सेवाएं
कंपनी आइसलैंड सहित 27 देशों में सेवाएं दे रही थी। इसमें ज्यादातर अमेरिका और यूरोप महाद्वीप के हैं। एयरलाइन की घोषणा की वजह से यूरोप और उत्तरी अमेरिका जाने वाले करीब 10 हजार यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रह गए। इसके अलावा कंपनी में काम कर रहे एक हजार कर्मचारियों के रोजगार पर भी संकट है। हालांकि, कंपनी के संस्थापक और मालिक ने कंपनी के कर्मचारियों से माफी मांगी है।
कंपनी ने जारी बयान मेें कहा…
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि वॉव एयर ने अपने सभी काम बंद कर दिए हैं। सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्री दूसरी कंपनियों की फ्लाइट की टिकट ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से पैसे दे चुके यात्री क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करें। जिन्होंने यूरोपीय एजेंटों से टिकटें ली थीं, उनके लिए उनके एजेंट दूसरी उड़ानों की व्यवस्था कर सकते हैं।