चैतन्य भारत न्यूज
भारत में कई खूबसूरत सनराइज और सनसेट पॉइंट्स हैं। यकीनन यहां आकर आपकी शाम यादगार बन जाएगी। इन जगहों पर सूर्यास्त के नजारे इतने खूबसूरत होते हैं कि इन्हें देखने और कैमरे में कैद करने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां के सनसेट देखने लायक होते हैं।
गोवा
घूमने और मजे करने के लिए गोवा परफेक्ट डेस्टीनेशन है। गोवा के बीच, समुद्र, फोर्ट, पब और मार्केट्स हर टूरिस्ट का दिल जीत लेते हैं। ऊपर से समुद्र के किनारे बैठकर सूर्यास्त और सूर्योदय के नजारों को देखने वाला पल आपके ट्रिप का मजा दोगुना कर देता है। शानदार सूर्यास्त के कारण इसे ‘सनसेट बीच ऑफ गोवा’ भी कहा जाता है।
कर्नाटक
साउथ में स्थित अगुम्बें पूरी दुनिया में अपने खूबसूरत सनसेट के लिए मशहूर है। आप चाहें तो यहां अपने पार्टनर के साथ आकर खूबसूरत पल बिता सकते हैं। ऐसी जगहों पर जाना आपके दिमाग को सुकून भी देगा।
कन्याकुमारी
यहां से सनराइज और सनसेट देखना दोनों ही बहुत अच्छा होता है। इसके अलावा यहां पर कई टूरिस्ट प्लेस हैं जहां का नजारा देखना बेहद खूबसूरत लगता है।
ओडिशा
अगर आपका बजट कम है तो घूमने के लिए आप ओडिशा भी जा सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक खूबसूत बीच देखने को मिल जाएंगे, जहां से आप सनराइस और सनसेट का नजारा देख सकते हैं।
केरल
यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं। अगर आप भी गर्मियों में केल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां के बीचों से सनराइस और सनसेट देखना न भूलें।
टाइगिर हिल
इसके बाद नाम आता है दार्जिलिंग के टाइगिर हिल का। यह जगह भी सनसेट के लिए मशहूर है। पहाड़ों की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बसी यह जगह बेहद ही रोमांचक है। पर्यटक हर साल यहां हजारों की संख्या में आते हैं, साथ ही यहां नए जोड़े का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन भी है।