चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पिछले कई दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। दो दिन पहले ही फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें सोनम देवी के रूप में नजर आईं थीं। हाल में फिल्म मेकर्स ने ‘द जोया फैक्टर’ का टीजर रिलीज कर दिया है।
View this post on Instagram
फिल्म का टीजर एक विज्ञापन की तरह है। इसमें सबसे पहले एक्टर पंकज धीर आते हैं और वो लोगों को जोया कवच खरीदने को कह रहे हैं। साथ ही वह ये गारंटी दे रहे हैं कि इसे खरीदने से लोगों के अच्छे दिन शुरु हो जाएंगे। टीजर देखकर तो यह लग रहा है कि ये फिल्म अंधविश्वास पर करारा वार करती दिखेगी। टीजर के साथ फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग की तारीख भी बताई है। ‘द जोया फैक्टर’ का ट्रेलर 27 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
बता दें इस फिल्म में सोनम एक राजपूत लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसका नाम जोया है। हिंदू लड़की के मुस्लिम नाम वाली यह कहानी कॉमेडी, इमोशन और रोमांस से भरपूर है। कुछ दिनों पहले फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सोनम ने सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपना नाम बदलकर जोया सिंह सोलंकी लिख दिया था। बता दें फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।