चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का भारत में कहर जारी है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। यानी अब 3 मई तक देश बंद रहेगा। दूसरे लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार ने बुधवार को नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इसमें किसानों, ई-कॉमर्स, प्लंबर, मैकेनिक और कारपेंटर को राहत दी गई है, जबकि आईटी कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की परमिशन है। हालांकि, लॉकडाउन के दूसरे फेज में ऐसी 12 सुविधाएं हैं, जिन्हें आप फिलहाल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं कौन-कौनसी हैं ये 13 सेवाएं-
- बिना मास्क पहने या मुंह को बिना कवर किए बाहर नहीं निकलने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी पाबंदी है। इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना देना होगा।
- सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स सस्पेंड रहेंगी। यानी 3 मई तक आप एक जगह से दूसरी जगह सफर नहीं कर सकते।
- 3 मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन, स्पेशल ट्रेन या प्रीमियम ट्रेनें नहीं चलेंगी।
- हर तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बसें बंद रहेंगी।
- 3 मई तक दिल्ली और कोलकता मेट्रो समेत अन्य शहरों के मेट्रो सर्विस भी बंद है। मेट्रो में सिर्फ हेल्थ वर्कर्स या डॉक्टर, पुलिस ही सफर कर सकते हैं।
- सभी एजुकेशन सेंटर, कोचिंग क्लासेस, कॉलेज, स्कूल, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी बंद ही रहेंगे।
- जिम, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, पार्क, मार्केट नहीं खुलेंगे।
- कोई भी रेस्टोरेंट, होटल, फूड कोर्ट नहीं खुलेगा।
- सभी धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च भी 3 मई तक बंद रहेंगे।
- ऐसे कॉमर्शियल एक्टिविटी जैसे प्रॉपर्टी डीलिंग वगैह भी आप नहीं कर पाएंगे।
- सार्वजनिक रूप से कोई सेलिब्रेशन भी नहीं किया जा सकता।
- शादियों व अंतिम संस्कार पर रोक नहीं है। अंतिम संस्कार के लिए ज्यादा से ज्यादा 20 लोग जा सकते हैं। वहीं, शादी में कितने मेहमान आएंगे, इसके लिए आपको डीएम से परमिशन लेनी होगी।