चैतन्य भारत न्यूज
अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘टाइम’ मैगजीन ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभाजनकारी बताया था। लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद इस मैगजीन ने यूटर्न ले लिया। अब टाइम मैगजीन ने अपने ताजा अंक में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने भारत को एक सूत्र में पिरोया है। पिछले कई दशकों में कोई दूसरा प्रधानमंत्री यह काम नहीं कर सका। मोदी ने पिछली बार की तुलना में ज्यादा लोगों का समर्थन जुटाकर सत्ता फिर से हासिल की।’
टाइम मैगजीन की वेबसाइट पर मंगलवार को एक लेख छपा। इस लेख को ब्रिटेन की कंपनी ‘इंडिया इंक’ के सीईओ मनोज लाडवा ने लिखा है। इस लेख में कहा गया है कि, ‘मोदी ने ऐसे सामाजिक परिवेश में जन्म लिया, जिसे पिछड़ा माना जाता था। शीर्ष पर पहुंचने के दौरान उन्होंने खुद को कुछ इस तरह से देश के गरीब और लाचार तबके से संबद्ध किया, जो काम नेहरू-गांधी परिवार आजादी के 72 सालों बाद भी नहीं कर सका।’ लेख में आगे ये भी लिखा कि, ‘अपने पहले कार्यकाल के दौरान मोदी को अपनी नीतियों के लिए बेवजह आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस मैराथन चुनाव में उन्होंने सारे देश को एक सूत्र में पिरोते हुए आश्चर्यचकित करने वाली जीत हासिल की। मोदी सरकार ने हिंदुओं के साथ अल्पसंख्यक समुदाय को भी गरीबी रेखा से बाहर निकाला।’
TIME’s new international cover: Can the world’s largest democracy endure another five years of a Modi government? https://t.co/oIbmacH9MS pic.twitter.com/IqJFeEaaNW
— TIME (@TIME) May 9, 2019
गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव से पहले टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी को अपने कवर पेज पर जगह दी थी। उन्होंने कवर पेज के शीर्षक में लिखा था- ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ और साथ ही पीएम मोदी की तस्वीर लगाई थी। इस लेख को आतिश तासीर ने लिखा था जिसमें पूछा गया था कि, क्या विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र फिर से मोदी को पांच साल का मौका देने को तैयार है? हालांकि, मंगलवार को प्रकाशित हुए अंक में मैगजीन ने पीएम मोदी को कवर पेज पर जगह नहीं दी। इस बार टाइम के कवर पेज पर अमेरिका की डेमोक्रेट नेता एलिजाबेथ वॉरेन को जगह मिली है। बता दें वॉरेन अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में दावेदार हैं।