चैतन्य भारत न्यूज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद टीम से होने वाला है। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। पंजाब टीम का अब तक सफर मिला-जुला रहा है। पंजाब ने आईपीएल के 12वें सीजन में अब तक पांच मैच खेले हैं। इनमे से तीन मैच उन्होंने जीते हैं, जबकि दो मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करे तो इस टीम ने पिछले पांच मैचों में से तीन मैच अपने नाम किए हैं, जबकि दो में उसे हार मिली है। हालांकि हैदराबाद की टीम को नेट रन रेट में बढ़त हासिल है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : केएल राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन, एम. हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हार्डस विल्जोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार और मुरुगन अश्विन।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टैनलेक।