चैतन्य भारत न्यूज
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 का 41वां मुकाबला आज चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर रात 8 बजे से शुरू होगा। चेन्नई ने अब तक इस सीजन में कुल 10 मैच खेले हैं जिनमे से उसने 7 मैचों में जीत हासिल की है। अब तक चेन्नई अंक तालिका में पहले स्थान पर थी लेकिन दिल्ली ने चेन्नई को पछाड़कर पहले स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है।
वहीं हैदराबाद की बात करे तो इस सीजन में अब तक उसने 9 मैच खेले हैं जिनमे से 5 में जीत हासिल की है। इसी के साथ हैदराबाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। चेन्नई का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से खराब चल रहा है। तो वहीं सनराइजर्स के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (517 रन) और जॉनी बेयरस्टो (445) ही रन मशीन बने हुए हैं। खैर अब देखना तो ये है कि आज के मुकाबले में कौन-सी टीम अच्छा प्रदर्शन कर मैच अपने नाम करती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन, डेविड विली।
सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।