चैतन्य भारत न्यूज
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 49वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। ये मुकाबला रात आठ बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। वैसे बेंगलुरु टीम अपने खराब प्रदर्शन के चलते पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में यदि वह आज का मैच जीतेगी भी तो भी उनकी स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं राजस्थान की बात करें तो यदि आज का मैच वह नहीं जीती तो राजस्थान भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
अब तक राजस्थान रॉयल्स ने कुल 12 मैच खेले हैं जिसके साथ उनके 10 अंक हैं। राजस्थान का नाम अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। राजस्थान से पहले पंजाब, कोलकाता और हैदराबाद का नाम है। इन सभी टीमों के 10-10 अंक हैं। लेकिन रनरेट के मामले में राजस्थान रॉयल्स का नंबर सबसे बाद में है। ऐसे में यदि उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पल्लीकल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिच क्लासेन, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी।