चैतन्य भारत न्यूज
आईपीएल सीजन 12 का 18वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। मुकाबला आज शाम 4 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा। बता दें चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की हैट्रिक लगाने के बाद चौथे मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज चेन्नई किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स : अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हर्डस विल्जोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।