टीम चैतन्य भारत
अभिनेता अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘टोटल धमाल’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर प्रशंसकों को चौंका सकती है और साथ ही इस खबर को जानने के बाद सभी लोग इसकी सराहना भी करेंगे। अब अजय की फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।
अजय देवगन ने किया ट्वीट
हाल ही में खुद अजय ने इसकी पुष्टि की है। बता दें जल्द ही फिल्म ‘टोटल धमाल’ रिलीज होने वाली है और इससे पहले फिल्म मेकर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है। अजय खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इन दिनों फिल्म के सभी कलाकार इसका जोरों शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन ने ट्वीट किया है कि वो अपनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे।
फैसले की सराहना
अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर ‘टोटल धमाल’ की टीम ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है।’ इसके बाद से ही सभी लोग अजय और फिल्म टोटल धमाल की टीम के इस फैसले की खूब सराहना कर रहे हैं। बता दें अजय ने ये फैसला गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लिया है।
ये रहेंगे मुख्य किरदार
फिल्म टोटल धमाल में अजय के साथ-साथ माधुरी दीक्षित , रितेश देशमुख, अनिल कपूर और बोमन ईरानी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।
बता दें कि फिल्म इसी महीने 22 तारीख को रिलीज हो रही है।