चैतन्य भारत न्यूज
व्यस्त जीवनशैली की उलझन से निकलकर अगर आप दो पल सुकूं चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां जाने के बाद आपको बहुत सुकून मिलेगा। हम बात कर रहे हैं सिक्किम की राजधानी गंगटोक के बारे में जहां के दृश्य आपका दिल खुश कर देंगे।
एमजी रोड, गंगटोक
गंगटोक का दिल कहा जाने वाला एमजी रोड यहां आने वाले पर्यटकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। एमजी रोड केंद्रीय शॉपिंग हब है, जहां आपको कई तरह की दुकानें, रेस्तरां और होटल सब कुछ मिलेगा। यहां आने वाले टूरिस्टों के लिए खरीदारी के लिए श्रेष्ठ जगह है।
गुरूडोंगमर झील
यह खूबसूरत और लोकप्रीय झील सिक्किम की पवित्र झीलों में से एक है। सिक्किम के गंगटोक से 190 किमी दूर स्थित ये झील, समुद्र तल से 17800 फीट की ऊंचाई पर है। टूरिस्ट इस झील की खूबसूरती का तुत्फ ले सकें, इस बात का ख्याल रखते हुए विभाग ने इसका रख-रखाव बखूबी किया है।
कंचनजंगा
बादलों की चादर में लिपटा कंचनजंगा बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां आपके सूकुन के पल मिलेंगे।
सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल
‘सेवेन सिस्टर’ को पूरे भारत में अपने बेहतरीन प्रकृतिक और सुंदरता के लिए जाना जाता है। बारिश के समय यह वॉटरफॉल अपने खूबसूरती में चार चांद लगाता है।
ताशी व्यू पॉइंट
गंगटोक का ताशी व्यू पॉइंट उन जगहों में से एक है, जहां पर सैलानी सालों-साल घूमने और देखने आते हैं। इस व्यू पॉइंट से बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा देखने का मजा ही कुछ और है।