चैतन्य भारत न्यूज।
देवास। भोपाल रोड पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई।
भोपाल रोड स्थित ढाबे से लौटते वक्त हादसा
जानकारी अनुसार दोनों युवक कार से खाना खाने भोपाल रोड स्थित ढाबे पर गए थे। वहां से लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।