चैतन्य भारत न्यूज
बारिश के मौसम ने दस्तक दे दी है और ऐसे में सेहत के साथ-साथ अन्य चीजों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। बारिश के दिनों में अपने साथ गाड़ी की सेहत का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। नहीं तो इस मौसम में आपकी गाड़ी कहीं भी अटक सकती है। इसलिए आज हम आपको गाड़ी के टायर चेक करने का एक अनोखा तरीका बताने वाले हैं।
बारिश में टायर को सबसे ज्यादा नुकसान होता है और कई बार टायर फटने से बड़े हादसे भी हो सकते हैं। बता दें आप अपनी गाड़ी के टायर की जांच एक रुपए के सिक्के से भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं यह अनोखा तरीका…
इस तरह करें सिक्के से टायर की जांच
एक रुपए के सिक्के से टायर की जांच बेहद आसानी से हो सकती है। इसके लिए सबसे पहले सिक्के को टायर की सभी धारियों के बीच फंसाएं। अगर यह सिक्का सभी धारियों के बीच एक जैसा फिट हो जाए तो समझ जाए कि गाड़ी का टायर एक दम सही है। अगर पहिये की धारियों में सिक्का एक जैसा न फिट हो और धारियों के बीच की गहराई में अंतर मिले तो यह संकेत है कि गाड़ी का टायर बदल दीजिए।
बता दें बारिश के मौसम में टूटी सड़कों पर गाड़ी चलने से टायर पर गहरा असर पड़ता है और टायर जल्द ही घिस जाता है। इसलिए बड़ा हादसा होने से पहले ही आप अपनी गाडी का टायर बदल लें।
ये भी पढ़े…
अगर आपको भी पसंद है बारिश में भीगना, तो पहले रखें इन बातों का ध्यान
बारिश में दाद, खाज और खुजली से राहत दिलाएगा ये लाल रंग का फूल, ऐसे करें इस्तेमाल
बारिश के मौसम में खासतौर से रखें अपने खानपान का ध्यान, इन चीजों से रहे दूर