चैतन्य भारत न्यूज
महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में सांप की एक नई प्रजाति की खोज की गई है जिसका नाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे के नाम पर रखा गया है। दरअसल इस सांप प्रजाति को खोजने में तेजस का काफी योगदान रहा है इसीलिए इसका नाम उनके नाम पर रखा गया है।
जैव विविधता संरक्षण फाउंडेशन के निदेशक वरद गिरि ने इस प्रजाति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘सांप की यह प्रजाति आमतौर पर ‘बिल्ली सांप’ की श्रेणी में आती है और यह बोइगा वंश से संबंध रखती है। इस वंश के सांप पूरे भारत में पाए जाते हैं, लेकिन इसकी कुछ प्रजातियां पश्चिमी घाट तक सीमित हैं।’
Boiga thackerayi sp. nov – Thackeray’s cat snake, a new species with Tiger like stripes on it’s body from the Sahyadri tiger reserve in Maharashtra! pic.twitter.com/gkdKjOpih4
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) September 26, 2019
उन्होंने बताया कि इस खोज में अनुसंधानकर्ता तेजस ठाकरे के योगदान के कारण सांपों की इस नई प्रजाति का नाम ‘ठाकरेज कैट स्नेक’ (वैज्ञानिक नाम बोइगा ठाकरेयी) रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, यह सांप सतारा जिले के कोयना क्षेत्र में मिला है।
तेजस के बड़े भाई आदित्य ठाकरे ने नई प्रजाति के इस सांप की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मेरे भाई तेजस ने सांपों की इस खूबसूरत प्रजाति की पश्चिमी घाट में खोज की है।’ खबरों के मुताबिक, तेजस ठाकरे ने इस प्रजाति को पहली बार साल 2015 में देखा था और इसके व्यवहार का विस्तारपूर्वक अध्ययन किया। उन्होंने यह ब्योरा जैव विविधता संरक्षण फाउंडेशन को सौंपा और आगे के शोध में उनकी मदद ली।