चैतन्य भारत न्यूज
फिल्म- उजड़ा चमन
स्टारकास्ट- सनी सिंह, करिश्मा शर्मा, मानवी गागरू, सौरव शुक्ला, शारीब हाशमी, ऐश्वर्या सखुजा
निर्माता- कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक
फिल्म टाइप- ड्रामा, कॉमेडी
अवधि- 2 घंटे
सर्टिफिकेट- UA
कहानी
फिल्म में दिल्ली के प्रोफेसर चमन कोहली की कहानी दिखाई गई है जिसके कम बाल हैं। इस वजह से वो काफी परेशान रहता है। फिल्म दिखाती है कि इस वजह से ना तो लड़कियां उससे दोस्ती करती हैं और शादी होने में उसे बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसका एक ही ख्वाब है कि उसकी बीवी खूबसूरत हो, लेकिन जब खुद उसके बाल नहीं हैं तो ऐसा कैसे संभव है। क्या वो अपना इकलौता ख्वाब पूरा कर पाता है? अगर हां तो कैसे और अगर नहीं तो क्यों? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगी।
कैसी है फिल्म
जवानी में ही गंजेपन की समस्या पर आधारित निर्देशक अभिषेक पाठक की फिल्म ‘उजड़ा चमन’ का मूल संदेश यही है कि प्यार के लिए इंसान की सूरत नहीं, सीरत देखी जानी चाहिए। फिल्म उजड़ा चमन के हीरो सनी सिंह टीवी से फिल्मों में आए हैं। वह फिल्म में 30 साल के एक हिंदी प्राध्यापक है जिसे सिर पर बाल न होने की वजह से दिक्कत है। सुंदर दिखना जितना एक स्त्री का अधिकार है उतना ही एक पुरुष का भी, इस एक लाइन पर अगर ये फिल्म टिकी होती तो सुंदर फिल्म बन सकती थी। लेकिन, यहां जोर पुरुष के आकर्षक दिखने की जद्दोजहद पर कम बल्कि एक ज्योतिषी की गणना के मुताबिक जल्द से जल्द शादी कर लेने पर ज्यादा है। कहानी, संवाद, अभिनय के अलावा फिल्म का संगीत भी इसकी कमजोर कड़ी है। एक भी गाना ऐसा नहीं है जो दर्शकों की जुबां पर चढ़ सके।
कलाकारों की एक्टिंग
फिल्म के मुख्य किरदार की भूमिका में सनी सिंह हैं। उन्हें पहले ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में देख चुके हैं। उनकी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने ऐसे विषय पर बन रही फिल्म में काम करने के बारे में सोचा। पूरी फिल्म सनी सिंह के कंधों पर ही है जो ठीकठाक अभिनय कर जाते हैं। फिल्म में करिश्मा शर्मा और मानवी गागरू भी हैं और उन्होंने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है।
हालांकि, करिश्मा शर्मा का किरदार कोई ज्यादा बड़ा नहीं था। वो कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका में हैंं। वो स्क्रीन पर कुछ देर के लिए आती हैं और फिर चली जाती हैं। वहीँ मानवी ने अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया है। सौरभ शुक्ला भी फिल्म में कुछ देर के लिए हैं लेकिन वो भी जमते नहीं है। टॉपिक नया है तो आप इसे देख सकते हैं लेकिन इस कॉमेडी फिल्म को देखने वक्त हंसी नहीं आती।