चैतन्य भारत न्यूज
तेहरान. ईरान की राजधानी तेहरान में यूक्रेन का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में क्रू मेंबर्स समेत कुल 176 लोगों की मौत हो गई है। एविएशन डिपार्टमेंट की तरफ से एक जांच टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना की गई है।
Iranian state TV reports Ukrainian airplane carrying 180 passengers and crew has crashed near airport in capital, Tehran: AP pic.twitter.com/yipppmpRHD
— ANI (@ANI) January 8, 2020
तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
ईरानी मीडिया के मुताबिक, इस विमान ने तेहरान से उड़ान भरी थी और यूक्रेन की राजधानी कीएफ जा रहा था। हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी एयरपोर्ट के पास हुआ। विमान में 180 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के बाद ही क्रैश हो गया। राहत और बचाव कार्य जारी है।
🎥 First film of Ukrainian airline plane crash in #Parand #Tehran #Iran
6:30 This morning.#planecrash #Ukraine pic.twitter.com/a9jwHn4G6E
— Mehrdad Torabi (@mehrdadt1987) January 8, 2020
कजाकिस्तान में भी हुआ था विमान क्रैश
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कजाकिस्तान के अल्माटी में भी विमान क्रैश हुआ था। अल्माटी से विमान राजधानी नुर सुल्तान जा रहा था। इसमें 95 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान पास में ही एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया। इस हादसे के कारण विमान के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर घायल हुए थे।
ये भी पढ़े…
कजाकिस्तान में दो मंजिला इमारत से टकराया विमान, 100 लोग थे सवार, अब तक 14 की मौत
अमेरिका के साउथ डकोटा में प्लेन क्रैश, दो बच्चे सहित 9 लोगों की मौत
अलीगढ़ : धनीपुर हवाई पट्टी पर बिजली के तारों में उलझकर प्राइवेट प्लेन क्रैश
इथोपियन एयर लाइंस का प्लेन क्रैश, 4 भारतीय सहित 157 लोगों की मौत