चैतन्य भारत न्यूज
वेटरन अमेरिकी रेसलर और WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने रविवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कैलवेय है। कई बार के हैवीवेट चैंपिंयन, छह बार टैग टीम के विजेता, 2007 में रॉयल रंबल चैंपियन रहे अंडरटेकर ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी।
An Icon. A Legend. One of
The Greatest To Ever Lace His
Boots In #WWE. #ThankYouTaker!#SurvivorSeries pic.twitter.com/CAgIVC7TBi— The New Era (@ConnectWWE) November 23, 2020
After three decades of @undertaker committing wholeheartedly to the @WWE, tonight we bear witness to the end of an extraordinary body of work. For all the in ring moments and as a member of the @WWEUniverse, I say #ThankYouTaker! #SurvivorSeries #Undertaker30
— John Cena (@JohnCena) November 22, 2020
वे रविवार को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) सरवाइवर सीरीज 2020 में आखिरी बार रिंग में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी फेमस वॉक के साथ एंट्री ली। 22 नवंबर को 1990 को डेब्यू करने वाले अंडरटेकर ने 22 नवंबर को ही WWE से अलविदा कहा। उन्हें डेडमैन के नाम से भी जाना जाता है। अंडरटेकर ने अपनी इस फेयरवेल पर कहा- मेरा वक्त आ गया है… अब अंडरटेकर को शांति से रहने दें।
— Undertaker (@undertaker) November 22, 2020
30yrs ago today, he made his iconic #SurvivorSeries debut.
Like EVERYONE – I was in awe as a rookie in the @WWE when his first words pierced my soul as he walked in the dressing room and said, “Muthafucka” True story 😂
Honored to share the ring w you, my brother. #ThankYouTaker pic.twitter.com/ULlppOQlCa— Dwayne Johnson (@TheRock) November 22, 2020
इसी के साथ अंडरटेकर के 30 साल के करियर का अंत हो गया है। अंडरटेकर ने अपनी फेयरवेल की कई शानदार तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर की हैं, जिनमें उनके सफर की झलक देखने को मिलती है। हालांकि, पहला मौका नहीं है जब अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को अलविदा कहा है। इससे पहले 2017 में भी रोमन रेंस से हारने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन पिछले साल वह वापस लौट आए थे। इस बार अंडरटेकर इसे अपनी फाइनल फेयरवेल बता रहे हैं।
THIS.#SurvivorSeries #Undertaker30 #FarewellTaker pic.twitter.com/P6KAx9uJrS
— WWE (@WWE) November 23, 2020
अपने 30 साल के करियर में अंडरटेकर ने कई बड़े-बड़े धुरंधरों को मात देकर डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में अपना सिक्का जमाकर रखा था। अंडरटेकर 1990 में डब्लयूडब्लयूई के साथ जुड़े और रैसलमेनिया में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड रहा, वो 23 बार रेसलमेनिया के दौरान रिंग में उतरे और सिर्फ दो बार ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अंडरटेकर ने 7 बार WWE चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। साथ ही समरस्लैम और सरवाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैच लड़ने और जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है।
“My time has come to let The @undertaker rest … in … peace.” #SurvivorSeries #FarewellTaker #Undertaker30 pic.twitter.com/Mg9xr8GB94
— WWE (@WWE) November 23, 2020