चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ देर बाद ही लोकसभा में केंद्रीय बजट को पेश करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये दूसरा आम बजट है। निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी। इस बार भी उन्होंने बरसों से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए बजट को ब्रीफकेस की जगह एक लाल रंग के फोल्डर में रखा।
Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at Ministry of Finance; She will present her second Budget today pic.twitter.com/LGwGcumYk1
— ANI (@ANI) February 1, 2020
बता दें निर्मला सीतारमण पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जिनपर पूर्ण रूप से वित्त मंत्रालय का कार्यभार है। निर्मला सीतारमण आज अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में मोदी कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसमें केंद्रीय बजट को मंजूरी मिलेगी। पिछले काफी समय से भारत की अर्थव्यवस्था सुस्त चल रही है। ऐसे में इस बजट पर आज दुनियाभर की निगाहें हैं।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament, ahead of presentation of Union Budget 2020-21. #Budget2020 pic.twitter.com/0JhnBWCyMo
— ANI (@ANI) February 1, 2020
लोकसभा में बजट पेश करने से पहले हर बार की तरह इस बार भी वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। बजट को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है और अब केंद्रीय कैबिनेट में बजट पास होगा।
As per tradition, Finance Minister @nsitharaman calls on President Kovind at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget. pic.twitter.com/JLEbSxNhAe
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 1, 2020
सूत्रों के मुताबिक, किसानों और मिडिल क्लास के लिए बजट में कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। जैसे-
- टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया जा सकता है।
- 5 लाख से 7.50 लाख रुपए की आय पर 10 फीसदी का एक नया टैक्स स्लैब का ऐलान संभव है।
- निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की जा सकती है।
- पीएम किसान योजना में मिलने वाली 6000 रुपए की रकम को 8000 रुपए किए जाने के आसार।