चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. भारत में कोरोना संकट के बीच आज से देश में अनलॉक 1 के दूसरे फेज की शुरुआत हो गई है। सोमवार से देशभर में कई तरह की पाबंदियों के साथ धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और मॉल खुलने की इजाजत है। हालांकि, कई प्रमुख मंदिरों को अब भी बंद रखा गया है, लेकिन जो मंदिर खुले हैं वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानियों का ध्यान रखते हुए ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल में कुछ नियमों का पालन करना जरुरी है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं-
Gujarat: Devotees visit Dwarkadhish temple in Dwarka to offer prayers as Government allows reopening of places of worship from today. pic.twitter.com/PNHD49EqkI
— ANI (@ANI) June 8, 2020
धार्मिक स्थल में प्रवेश के लिए ये हैं नियम
- एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी
- मास्क
- सैनिटाइज़र
- आरोग्य सेतु ऐप
- साबुन से हाथ धोने का इंतजाम
- जूते-चप्पल गाड़ी में ही उतारने होंगे.
- प्रार्थना/इबादत के लिए घर से चटाई लाएं.
- मूर्ति-किताब छूने पर मनाही, प्रसाद भी नहीं मिलेगा.
- भजन-कीर्तन का सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा.
Delhi: Devotees visit Chhatarpur temple to offer prayers as Government allows reopening of places of worship from today. Priest of the temple says,”We are taking all precautionary measures.Floor has been marked to ensure social distancing. No offerings are allowed in the temple”. pic.twitter.com/aNKF2cGNJX
— ANI (@ANI) June 8, 2020
रेस्तरां या होटल में में प्रवेश के लिए ये हैं नियम
- मास्क
- सैनिटाइज़र
- आरोग्य सेतु ऐप
- साबुन से हाथ धोने का इंतजाम
- 50 फीसदी की सीटिंग कैपिसेटी
- डिस्पोज़ेबल मेन्यू और नैपकिन का इस्तेमाल
- हर इस्तेमाल के बाद टेबल को सैनिटाइज करना
- ऑर्डर और पेमेंट ऑनलाइन करने पर जोर
- एलिवेटर पर सीमित ही लोग चढ़ पाएंगे
- पार्किंग में गाड़ियों को सैनिटाइज़ करना जरूरी
West Bengal: City Centre mall in Siliguri resumes operations from today as per government guidelines, amid #COVID19 outbreak.
Hotels, restaurants as well as shopping malls are allowed to operate from today across the state, except the containment zones. pic.twitter.com/BxWHMQ3eic
— ANI (@ANI) June 8, 2020
मॉल में शॉपिंग करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें
- एक दुकान पर एक वक्त में पांच ग्राहकों को मंजूरी
- लिफ्ट और एस्केलेटर्स में सीमित लोगों की एंट्री
- फूड कोर्ट में आधी ही सीटें भरी जाएंगी
- मल्टीप्लेक्स या किड्स प्ले एरिया बंद रहेंगे
- शोरूम में चेंजिंग एरिया अभी भी बंद ही रहेगा