चैतन्य भारत न्यूज
बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता को कोर्ट में गवाही देने पर उसके साथ उन्नाव कांड जैसी वारदात करने की धमकी दी थी। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा होकर आया था।
पीड़ित को सुरक्षा भी मुहैया कराई
एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि, बड़ौत के बिजरोल गांव में एक दुष्कर्म पीड़िता के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया गया, जिसमें लिखा गया था कि- ‘अगर तुमने बयान दिया तो उन्नाव जैसी घटना तुम्हारे साथ होगी।’ पोस्टर देख पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत की थी। आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षा भी मुहैया कराई।
वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
जनवरी 2018 में पीड़ित पढ़ाई करने के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर गई थी। उसी जगह गांव का व्यक्ति सोरण भी रहता था। 8 मार्च को सोरण कुछ नोट्स देने के बहाने से पीड़िता को अपने एक दोस्त के किराए के मकान पर ले गया। फिर उसने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलाकर दी और उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। जुलाई 2018 में पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ मुखर्जी नगर थाने में केस दर्ज कराया।
धमकी भरे पोस्टर देख दहशत में परिवार
फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन जल्द ही उसे जमानत मिल गई। यह केस रोहिणी कोर्ट में चल रहा है। पीड़िता के साथ घटना होने के बाद उसके पिता भी दिल्ली में रहने लगे। 13 दिसंबर को कोर्ट में पीड़िता की गवाही थी। उसके पहले ही धमकी भरे पोस्टर देख पूरा परिवार दहशत में था। पीड़िता और उसके पिता भी गांव लौट आए थे। फिर पीड़ित के दादा ने बड़ौत कोतवाली में शिकायत की थी।