चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी हुए करीब 12 साल हो चुके हैं। कहा जाता है कि ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी, जिसको लेकर फैंस और मीडिया में खूब उत्साह देखने को मिला था। अब ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें यह तस्वीरें डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है। दरअसल अबु और संदीप बच्चन परिवार के पसंदीदा डिजाइनर हैं और वे अक्सर उन्हीं के डिजाइनर कपड़ों में नजर आते हैं। अभिषेक की शादी में भी बच्चन परिवार ने इन डिजाइनर्स के ही कपड़े पहनें थे।
View this post on Instagram
वहीं अबू और संदीप डिजाइनिंग इंडस्ट्री में अपने 33 सालों को सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर उन्होंने ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस तस्वीरों में पूरा बच्चन परिवार सफेद कलर के डिजाइनर आउटफिट में नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
वैसे तो शादी की सभी तस्वीरें काफी शानदार हैं, लेकिन अमिताभ और श्वेता नंदा की डांस करते हुए तस्वीर ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींंचा है। इस फोटो में बिग बी अपनी बेटी के साथ झूमकर डांस कर रहे हैं। इसके अलावा एक और तस्वीर है जिसमें जया और अमिताभ डांस कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए डिजाइनर ने कैप्शन में लिखा कि,’परियों की कहानी जैसी एक शादी।’ बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी।