चैतन्य भारत न्यूज
कांग्रेस पार्टी का हाथ थामने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर बीजेपी नेता ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। इसके बाद उर्मिला के खिलाफ मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। अब इस मामले में उर्मिला मातोंडकर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उर्मिला ने अपने खिलाफ हुई शिकायत को निराधार बताया है।
उर्मिला का इस बारे में कहना है कि, जिस व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, वो बीजेपी के सदस्य हैं और उनके इरादे कुछ ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, ”मेरे खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई है वो एकदम निराधार है। ये सरासर गलत है। मैंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी द्वारा हिंदू धर्म के नाम पर जो फर्जी और हिंसक विचारधारा फैलाई जा रही है, उससे हमारे महान हिंदू धर्म का निरादर हो रहा है। हिंदू शांति और अहिंसा का धर्म है। मैं तो वसुदैव कुटुम्बकम और अहिंसा परमोधर्म में विश्वास रखती है।’
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ‘मैं ऐसे धर्म में विश्वास रखती हूं जिसे लोकमान्य तिलक, गांधी जी, विवेकानन्द और सरदार पटेल जैसे महान लोगों ने प्रमोट किया है। मैं उस धर्म में विश्वास नहीं करती हूं जिसे बीजेपी फैलाने की कोशिश कर रही है। दुर्भाग्य से आज के दौर में बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ आवाज उठाना और सच बोलना किसी गुनाह की तरह हो गया है। मैं बीजेपी की इस बेहद आक्रामक और गलत पॉलिसी की आलोचना करती हूं। सत्यमेव जयते।’
जानकारी के मुताबिक, उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, हिंदू दुनिया का सबसे हिंसक धर्म है। उर्मिला द्वारा दिए गए इस बयान के बाद लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी और नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद उर्मिला के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता सुरेश नखुआ ने IPC की धारा 295 ए, 505 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज करने का पुलिस से अनुरोध किया है। बता दें उर्मिला इन दिनों अपनी पार्टी के प्रचार में व्यस्त चल रहीं हैं। उर्मिला को कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ से टिकट दिया है। खास बात यह है कि इसी सीट से साल 2004 में अभिनेता गोविंदा ने भी चुनाव लड़ा था। बीजेपी की ओर से मुंबई नॉर्थ से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को ही टिकट दिया है।
ये भी पढ़े…
चुनाव प्रचार के लिए उर्मिला मातोंडकर ने मांगी बॉलीवुड की मदद
कांग्रेस में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, राहुल को कहा सबसे बड़ा नेता