चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर एक्स बॉयफ्रेंड क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की वजह से लाइमलाइट में हैं। दरअसल, उर्वशी और हार्दिक के नाम पर एक फर्जी वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी पर उर्वशी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुस्सा जाहिर किया है।
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि इस वीडियो के लिए जिम्मेदार मीडिया चैनल प्लीज यूट्यूब पर ऐसे वीडियो अपलोड करना बंद करें। मेरी एक फैमिली है, जिसे जवाब देना होता है और ये मेरे लिए प्रॉब्लम पैदा करता है।’
गौरतलब है कि, साल 2018 में उर्वशी और हार्दिक के रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थीं। हालांकि उर्वशी ने हमेशा इस रिश्ते को लेकर इंकार किया है। बता दें हार्दिक का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, जिनमें एली अवराम, ईशा गुप्ता का नाम शामिल हैं।
उर्वशी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज खास किरदार में नजर आएंगी।