चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे के दूसरे दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता की। द्विपक्षीय वार्ता खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और अपने परिवार के साथ यहां पर आए। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, ‘वह भारत आने के न्योते के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं, मेलानिया और मैं भारत के स्वागत से अभिभूत हैं। मैंने और मेलानिया ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और ताजमहल को भी देखा। मेरा ये दौरा काफी शानदार रहा और दोनों देश डिफेंस डील करने पर सहमत हुए हैं।’
PM Narendra Modi: The most important foundation of the special relationship between India and the USA is people to people contact. Professionals, students, the Indian diaspora in USA have a major contribution in this pic.twitter.com/F7KD6LpTfm
— ANI (@ANI) February 25, 2020
US President Donald Trump: In our discussions, PM Modi and I affirmed our two countries’ commitment to protecting our citizens from radical Islamic terrorism. In this effort the US is also working productively with Pakistan to confront terrorists who operate on its soil. pic.twitter.com/DFrZZO8wjR
— ANI (@ANI) February 25, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भारत-अमेरिका के बीच संबंध दो सरकार नहीं बल्कि लोगों के बीच हैं। ये संबंध 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। दोनों देशों के संबंध को आगे बढ़ाने में डोनाल्ड ट्रंप का शानदार प्रयास रहा है। हम दोनों आज डिफेंस, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा की।’
US President: Earlier today we expanded our defence cooperation with agreements for India to purchase more than US$ 3 Bn of advanced American military equipment, including Apache & MH-60 Romeo Helicopters – finest in the world. These will enhance our joint defence capabilities. pic.twitter.com/TD6xMTx20q
— ANI (@ANI) February 25, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमने भारत-अमेरिकी संबंधों को व्यापक वैश्विक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी का प्रतिबिंब है। हमारे बीच नशीले पदार्थों की तस्करी पर काबू करने के लिए नई प्रणाली पर सहमति बनी है।’
India, US discussed ‘every important aspect of partnership’: PM Modi
Read @ANI Story| https://t.co/WrTyRTfoqy pic.twitter.com/2rH0wZwBm4
— ANI Digital (@ani_digital) February 25, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है। पिछले 4 वर्षों में हमारा कुल ऊर्जा, व्यापार करीब 20 बिलियन डॉलर रहा है। राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके डेलीगेशन का भारत में एक बार फिर हार्दिक स्वागत है। मुझे विशेष ख़ुशी है की इस यात्रा पर वो अपने परिवार के साथ आए हैं।’
US President: During our visit we discussed the importance of a secure 5G wireless network & the need for this emerging technology to be a tool for freedom, progress, prosperity, not to do anything with where it could be even conceived as a conduit for suppression & censorship. pic.twitter.com/QSVwK6EgZu
— ANI (@ANI) February 25, 2020
वहीं ट्रंप ने कहा कि, ‘ये दौरा दोनों देशों के लिए बहुत अच्छा रहा है। ये भारत दौरा ऐतिहासिक है और हमेशा याद रहेगा। गुजरात में मिला प्यार और शानदार स्वागत हमेशा याद रहेगा। हम ड्रग ट्रैफिकिंग रोकने के लिए भारत के साथ समझौता करने और भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ और मजबूती से लड़ेंगे। हम दोनों देशों के बीच साझेदारी को बढ़ाएंगे।’
US Pres: Our teams have made tremendous progress for a comprehensive trade agreement & I’m optimistic we can reach a deal of great importance to both countries. Since I took office, US exports to India are up nearly 60% & exports of high quality American energy have grown by 500% pic.twitter.com/ooGmOQCqpU
— ANI (@ANI) February 25, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त प्रेस वार्ता में ऐलान किया कि, ‘अमेरिका ने भारत के साथ 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है।’ इसके अलावा वार्ता में मेंटल हेल्थ को लेकर, मेडिकल प्रोडक्ट्स की सेफ्टी को लेकर और भारत और अमेरिका के बीच ऑयल कॉर्पोरेशन को लेकर MoU साइन किया गया।
India, US expanded defence cooperation with USD 3 bn military equipment deals: Trump
Read @ANI Story| https://t.co/RpPA0UjrA0 pic.twitter.com/YRoYiFBf30
— ANI Digital (@ani_digital) February 25, 2020
India, US committed to protecting their citizens from radical Islamic terrorism, says Trump
Read @ANI Story| https://t.co/cGYTdecyj2 pic.twitter.com/e1aQal4SVE
— ANI Digital (@ani_digital) February 25, 2020