चैतन्य भारत न्यूज
वाशिंगटन. अमेरिका के साउथ डकोटा में प्लेन क्रैश हो गया है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। खबरों के मुताबिक, विमान में 12 लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें विमान ने चेम्बरलेन से उड़ान भरी थी और वो इदाहो फॉल्स जा रहा था। मृतकों में पायलट और दो बच्चे भी शामिल हैं।
ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी पीटर नडसन के मुताबिक, विमान के उड़ान भरने से पहले ही चेम्बरलेन और सेंट्रल दक्षिण डकोटा में भारी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। यह घटना रात (शनिवार) के 12:30 बजे हुई। नडसन ने कहा कि एनटीएसबी विमान हादसे की जांच करेगा, लेकिन खराब मौसम के चलते घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मुश्किल आ रही है।
9 people died in plane crash in South Dakota in United States: US Media pic.twitter.com/1RsAVN7aCe
— ANI (@ANI) December 1, 2019
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा कि पिलाटस पीसी -12 एक सिंगल इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान था जो चेम्बरलेन हवाई अड्डे से लगभग एक मील दूर टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक ट्वीट कर कहा कि वह हादसे की जांच कर रहा है।