चैतन्य भारत न्यूज
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद अब शांति है। यह हिंसा राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने की थी। हिंसा के कारण वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा। हिंसा के जिम्मेदार माने जा रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी उनका साथ छोड़ रहे हैं, इस्तीफे दे रहे हैं। साथ ही ट्रंप के भी इस्तीफा देने की मांग तेजी से उठ रही है। मांग उठ रही है कि ट्रंप को 12 दिन का बचा हुआ कार्यकाल भी पूरा नहीं करने देना चाहिए।
ट्रंप का नया वीडियो जारी
हिंसा की इस घटना के बाद ट्रंप प्रशासन में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। शिक्षा मंत्री बेट्सी डेवोस, राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार मैट पॉटिंगर (Matt Pottinger) समेत 11 बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हिंसा के बाद ट्रंप को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया गया है। इसी बीच उनका नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ट्रंप ने पहली बार अपने समर्थकों द्वारा की गई हिंसा की निंदा की और यह दोहराया कि- 20 जनवरी को पावर ट्रांजिशन यानी सत्ता हस्तांतरण नियमों के मुताबिक ही होगा।
अब कड़ी सुरक्षा होगी
गुरुवार को हुई हिंसा के बाद वॉशिंगटन डीसी की सुरक्षा और ज्यादा सख्त कर दी गई है। US आर्मी वॉशिंगटन की सीमाओं पर 7 फीट ऊंची फेंसिंग लगाने जा रही है। इसका काम शु्रू भी हो चुका है। कहा जा रहा है कि, इस जाली पर चढ़ना नामुमकिन है। यह जाली अगले 30 दिन तक रहेगी। इसके अलावा राजधानी की सुरक्षा के लिए 6200 यूएस आर्मी नेशनल गार्ड्स तैनात किए जा रहे हैं। इनके अलावा चार राज्यों से पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं। हर व्यक्ति की कड़ी जांच की जाएगी।
अब तक इन लोगों ने दिया इस्तीफा
परिवहन मंत्री ई चाओ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ स्टेफनी ग्रीशम, व्हाइट हाउस की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी सारा मैथ्यूज और व्हाइट हाउस के सोशल सेक्रेटरी रिकी निकेटा भी शामिल हैं। डब्ल्यूएच काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स के एक्टिंग चेयर टाइलर गुडस्पीड, वाणिज्य, इंटेलीजेंस और सुरक्षा के डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी जॉन कॉस्टेलो, असिस्टेंट सेक्रेटरी फॉर पब्लिक एंड इंडियन हाउसिंग हंटर कर्ट्ज ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनके अलावा रेयान टुल्ली (Ryan Tully) और मिक मुल्वने (Mick Mulvaney) ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
अब तक पांच लोगों की मौत
अमेरिकी संसद में गुरुवार को हुई हिंसा में घायल हुए एक पुलिस अफसर की शुक्रवार को मौत हो गई। वॉशिंगटन डीसी पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। गुरुवार को एक महिला समेत चार लोगों की मौत हुई थी। अब तक हिंसा में 5 लोग मारे जा चुके हैं।