चैतन्य भारत न्यूज
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के कोर्ट में बम धमाका हुआ है। हमला अधिवक्ता संजीव लोधी पर किया गया जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बम फटने से कई अन्य वकील भी जख्मी हुए हैं। धमाका वजीरगंज इलाके में हुआ है। अचानक धमाके की आवाज से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट परिसर में 3 जिंदा बम मिले हैं। उन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ये बम हमला आपसी विवाद की वजह से हुआ है। कचहरी में चुनाव भी होना है, उसी वजह के कारण रंजिश में ये हमला किया गया।
वहीं बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की तलाश से हमलावरों की तलाश की जा रही है।