चैतन्य भारत न्यूज
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां पर एक महिला फोन पर बात करते हुए सांप के एक जोड़े पर बैठ गई, जिसके बाद सांप ने उसे काट लिया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
यह घटना गोरखपुर जिला के रियांव गांव की बताई जा रही है। जहां गीता नाम की महिला विदेश में रहने वाले अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच सांपों का एक जोड़ा उसके घर में घुस आया और बेड पर बैठ गया।
बेड पर प्रिंटेड बेडशीट बिछी थी। गीता फोन पर बात करते हुए कमरे में आई और सांपों को देखे बिना बेड पर बैठ गई। गुस्साए सांपों ने गीता को डस लिया और कुछ ही मिनटों में वह बेहोश हो गई। परिवार के अन्य सदस्य उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक, परिजन और पड़ोसी जब महिला के घर लौटे, तो सांप तब भी बेड पर मौजूद थे। आक्रोशित पड़ोसियों ने पीट-पीट कर सांपों को मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला का पति जय सिंह यादव थाईलैंड में काम करता है। बता दें यह घटना इलाके में चर्चा का विषय है।