चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। पोस्टर में वरुण कुली के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लाल रंग के कुर्ते के साथ सफेद पैंट पहना हुआ है। साथ ही सिर पर सफेद रंग की टोपी भी लगा रखी है। वरुण धवन हाथ से नंबर 1 का इशारा कर रहे हैं।
COOLIE NO1. Haat jao baju aya raju #firstlook pic.twitter.com/7UZMOgFF9m
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 12, 2019
वरुण ने फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘कुली नं. 1, एक मई 2020। हट जाओ बाजू, आया राजू।’ इस पोस्टर के जरिए बताया गया है कि यह डायरेक्टर डेविड धवन की 45वीं फिल्म है। फिल्म के प्रोडक्शन वासु भगनानी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा वरुण ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सारा की आवाज सुनाई दे रही है। सारा इसमें ‘ए कुली…’ कहती नजर आ रही हैं जो लगातार रिपीट हो रही है। इसके अलावा भी एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें सारा वरुण के साथ ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें 12 अगस्त यानी आज सारा का जन्मदिन भी है और ऐसे में वरुण ने फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सारा तेरा बर्थडे आया, बर्थडे के दिन मैं तेरे लिए पोस्टर लाया।’
गौरतलब है कि, यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘कुली नंबर वन’ की रीमेक है जो कि 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। वरुण और सारा की यह फिल्म 1 मई 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।