चैतन्य भारत न्यूज
वेल्लोर. तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां कम से कम 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। घायलों को तुरंत ही वेल्लोर के वल्लाजपत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 7:30 बजे नेशनल हाइवे पर हुआ। स्थानीय मीडिया के अनुसार एक लॉरी कंटेनर, दो लॉरियां तथा छह कारें एक-दूसरे से भिड़ गए। सड़क पर गहरा कोहरा होने के कारण रोड ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय कंटेनर लॉरी धीमी होने पर हादसा हुआ। उस समय काफी घना कोहरा छाया था तथा दृश्यता काफी खराब थी। इसके कारण उसके पीछे आ रहे आठ अन्य वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए।
सभी घायल खतरे से बाहर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने तत्काल एंबुलेंस को भी सूचना दी और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और वे सभी खतरे से बाहर हैं।