चैतन्य भारत न्यूज
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर के पैर में चोट लगने के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर या फिर मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है।
In a blow to the #TeamIndia going into the business end, all-rounder #VijayShankar has been ruled out of the #WorldCup2019 with a toe injury. While the blow at the nets off #JaspritBumrah hadn’t looked very serious to start with, it looks to have been aggravated.
Photo: IANS pic.twitter.com/B7Ct04MyFa
— IANS Tweets (@ians_india) July 1, 2019
बता दें शंकर से पहले शिखर धवन भी चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। साथ ही भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, नेट प्रैक्टिस के समय शंकर को बुमराह की गेंद लग गई। शुरुआत में चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन बाद में वह गंभीर हो गई। इसके चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि, इस टूर्नामेंट में शंकर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
इस बार शंकर को 3 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 58 रन बनाए। इसके अलावा उनके नाम 2 विकेट रहा। रविवार को हुए इंग्लैंड से मैच के पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि, ‘विजय शंकर को पैर के अंगूठे में चोट लगी है। इसलिए ऋषभ पंत अंतिम-11 में उनका स्थान लेंगे।’ सूत्रों के मुताबिक, शंकर के स्थान पर बीसीसीआई कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से औपचारिक रूप से बात कर सकती है। हालांकि, इस बारे में बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।