चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का स्कोर टी-20 सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज 2-0 है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। भारतीय खिलाड़ी भी खाली समय में मौज-मस्ती करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। हाल ही में कोहली और उनकी लेडी लव अनुष्का शर्मा की एक रोमांटिक तस्वीर सामने आई है।
View this post on Instagram
बता दें अनुष्का भी कोहली के साथ वेस्टइंडीज में हैं। इस तस्वीर को कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जो कुछ ही देर में वायरल हो गई। इस तस्वीर में ये लव बर्ड्स बीच पर साथ बैठे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर कोहली ने कैप्शन में दिल और तीन इमोजी डाली है। अनुष्का और विराट की इस तस्वीर को अब तक करीब 35 लाख लोगों ने लाइक कर लिया है। सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट की यह रोमांटिक तस्वीर खूब वायरल हो रही है और उनके फैंस इस पर तारीफों भरे कमैंट्स भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें इससे पहले कोहली ने बाकि के खिलाड़ियों संग शर्टलेस तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में उनके साथ मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत, अजिंक्यर रहाणे, रोहित शर्मा और केएल राहुल भी देखे जा सकते हैं। बता दें भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टी20 और वनडे सीरीज जीत चुकी है। विराट सेना जिस तरह से प्रदर्शन रही है उससे तो यह जाहिर हो रहा है कि टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करने में इस टीम को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।