चैतन्य भारत न्यूज
पुणे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिवाली से पहले फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। कोहली ने पुणे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है। कोहली ने 295 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 200 रन पूरे किए हैं।
बता दें टेस्ट करियर में यह कोहली की सातवीं डबल सेंचुरी है। शुक्रवार को कोहली ने 1 साल और 10 महीने बाद टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। इसी के साथ कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में कोहली ने महेला जयवर्धने और वॉली हेमंड की बराबरी की है। इसी के साथ कोहली के टेस्ट करियर में 7000 रन भी पूरे हो गए।
भारत में टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया है। बता दें इन दोनों खिलाड़ियों ने 6 डबल सेंचुरी लगाई है। खास बात यह है कि, कोहली ने अपने सभी दोहरे शतक भारत के कप्तान रहते हुए ही बनाए हैं।
What a player!@imVkohli brings up his 7th Double Hundred 👏👏#INDvSA pic.twitter.com/vDgOIRhNOW
— BCCI (@BCCI) October 11, 2019
पिछले 3 साल में लगाए हैं सारे दोहरे शतक
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहली पारी में कुल 21 शतक लगाए हैं। पहले 9 शतकों में कोई दोहरा शतक नहीं था, लेकिन उसके अगले 7 शतकों में 6 दोहरे शतक थे। इसके बाद के 4 शतकों में कोई दोहरा शतक नहीं था लेकिन 5वें को उन्होंने दोहरे शतक में बदल लिया।