चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद पूरी टीम की जमकर तारीफ की है। बता दें मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाजी स्पैल की बदौलत पांच विकेट अपने नाम किए जिससे भारत ने रविवार को शुरूआती टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 191 रन पर समेटकर 203 रन से जीत हासिल की। भारत ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
यह पूछने पर कि भारतीय तेज गेंदबाज अब भारत की टेस्ट जीत में ज्यादा अहम भूमिका निभा रहे हैं तो कोहली ने कहा कि, ‘यह सिर्फ जज्बे की बात है। अगर तेज गेंदबाज सोचेंगे कि स्पिनरों को ही सारा काम करना होगा तो इससे टीम में उनके स्थान के साथ न्याय नहीं होगा।’
कोहली ने कहा कि, ‘पहले तीन दिन विकेट काफी अच्छे थे। हमारा एक सेशन खराब रहा, लेकिन जब आप बोर्ड पर 500 रन लगा देते हैं तो आप हमेशा आगे होते हैं। मेहमान टीम ने अच्छी वापसी की, इसके बावजूद हमारे पास अच्छी बढ़त थी। रोहित और मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की।’
कप्तान ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘जडेजा और अश्विन ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी की। दूसरी पारी में शमी मुख्य गेंदबाज बनकर उभरे। सभी ने इस मैच में अपना अच्छा योगदान दिया।’