चैतन्य भारत न्यूज
घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं और फिर बात हो दोस्तों संग मौज मस्ती करने की तो कोई भी राजी हो जाएगा। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे ही अनोखी जगह के बारे में जहां आप अपने दोस्तों संग जाकर खुद को बहुत रोमांचित महसूस करेंगे।
हम बात कर रहे हैं हिमाचल के करसोग की जहां जाने के बाद आपको आपको जन्नत जैसा महसूस होगा। करसोग जाने के रास्ते में ही आपको देवदार, कैल, नाशपाती, चीड़, सेब के पेड़ देखने को मिलेंगे और इनकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।
यहां घूमने के लिए आप कमरूनाग मंदिर, शिखरी देवी मंदिर, कामाक्षा देवी और महुनाग का मंदिर जा सकते हैं। इसके अलावा यहां का बाजार बहुत मशहूर हैं जहां अनेकों चीजें मिलती है और हमेशा हलचल रहती है।
यहां एक ममलेश्वर मंदिर भी है, जिसका संबंध पांडवों से बताया जाता है। इस मंदिर को देखने के लिए लाखों लोग आते हैं। इस मंदिर में रखे ढोल की बड़ी मान्यता है। कहा जाता है कि ये ढोल भीम का है साथ ही मंदिर में पांच शिवलिंग भी है जिसकी प्रतिष्ठा पाण्डवों ने ही की थी।