चैतन्य भारत न्यूज
चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। ये राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी हैं।
- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि सभी चुनाव अधिकारियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग के अधिकारियों को चुनाव से पहले वैक्सीन लगाई जाएगी और इस दौरान कोरोना दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
- उम्मीदवार को प्रचार के लिए डोर टू डोर कैंपेन की इजाजत होगी। लेकिन, इसमें उम्मीदवार को मिलाकर पांच से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
- चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान पर्याप्त सीएपीएफ बल तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। सभी महत्वपूर्ण, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है और पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ की तैनाती की जाएगी।
- 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, विकलांग लोगों, जरूरी सेवाओं में लगे जिन लोगों की स्थानीय चुनाव अधिकारी पहचान करेंगे, वे पोस्ट बैलट से मतदान कर सकेंगे।
- वोट डालने का समय 1 घंटा ज्यादा होगा। अरोड़ा के मुताबिक 5 राज्यों में 824 विधानसभा सीटें हैं। इनके लिए इस बार 18.68 करोड़ वोटर हैं और 2.7 लाख मतदान केंद्र होंगे।
- असम में 2016 में 24,890 चुनाव केंद्र थे, इस बार 33,530 बूथ होंगे। तमिलनाडु में 2016 में 66,007 चुनाव केंद्र थे, 2021 में 88,936 होंगे। केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र थे, अब 40,771 होंगे। पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 पोलिंग बूथ थे, इस बार 1 लाख 1 हजार 916 होंगे।
- राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे। ताकि जनता को पता रहे कि उम्मीदवार कैसा है?
- चुनाव के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (1950) भी जारी किए जाएंगे। टोल फ्री हेल्पलाइन से मतदाता अपना नाम सूची में तलाश सकते हैं. मतदाता ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड भी निकाल सकते हैं।
- सभी पोलिंग बूथ पर पानी, शौचालय और वेटिंग रूम होगा. साथ में व्हील चेयर भी होगा। आयोग के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।
जानिए चुनाव की तारीखें
बंगाल में 8 चरणों में मतदान
- पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा।
- बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा।
पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान
- केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होगा।
- नतीजे 2 मई को आएंगे।
- चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च
- नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च
- नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च
- नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च
- मतदान की तिथिः 6 अप्रैल
- मतगणना की तिथिः 2 मई को आएंगे नतीजे।
तमिलनाडु और केरल में 1 चरण में मतदान
- तमिलनाडु और केरल में महज एक चरण में मतदान होगा।
- मतदान 6 अप्रैल को होगा। मतगणना दो मई को कराई जाएगी।
- इसी तरह केरल में भी 6 अप्रैल को ही मतदान होगा।
असम में 3 चरणों में होंगे मतदान
- असम में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे। मतगणना 2 मई को होगी।
- पहला चरण—47
- चुनाव की अधिसूचनाः 2 मार्च
- नामांकन की आखिरी तिथिः 9 मार्च
- नामांकन पत्रों की जांचः 10 मार्च
- नाम वापसी की तिथिः 12 मार्च
- मतदान की तिथिः 27 मार्च
- मतगणना की तिथिः 2 मई को आएंगे नतीजे।