चैतन्य भारत न्यूज
केरल के त्रिशूर जिले के इरिनजालकुडा की वरिष्ठ पुलिस अफसर अपर्णा लवकुमार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल अपर्णा ने अपने सारे बाल कटवा कर कैंसर मरीजों की विग बनाने के लिए दान में दिए हैं। उन्हें इसके लिए दुनियाभर से तारीफें मिल रही हैं। हालांकि अपर्णा ऐसी छोटी चीजों को तारीफ के काबिल नहीं मानतीं।
अपर्णा ने कहा कि, ‘मैंने जो किया वो कोई बड़ी बात नहीं है, मेरे बाल एक दो साल में वापस आ जाएंगे। मेरे लिए वे लोग वास्तव में हीरो हैं, जो जरूरतमंदों को अपना अंग दान करते हैं। सूरत में क्या रखा है, आपका काम उससे ज्यादा मायने रखता है।’ अपर्णा को लोग मददगार अफसर के रूप में जानते हैं। वे इससे पहले भी अपने नेक कामों के लिए चर्चा में आ चुकीं हैं।
10 साल पहले उन्होंने एक जरूरतमंद परिवार की मदद की थी। जानकारी के मुताबिक, परिवार में एक बच्चे की मौत हो गई थी। अस्पताल से बच्चे की बॉडी को ले जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। तब अपर्णा ने अपने तीन सोने के कंगन परिवार को दे दिए थे। ताकि परिवार 60 हजार रुपए के बिल का भुगतान कर सके।
इस घटना के बारे में अस्पताल के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया था। बता दें अपर्णा के साथ काम करने वाले अधिकारी उन्हें अपने रोल मॉडल के रूप में मानते हैं।