चैतन्य भारत न्यूज
मसाया, निकारागुआ. आपने अब तक ऐसे कई स्टंट देखे होंगे जिन्हें देखने के बाद आपको यकीन नहीं हुआ होगा। अब ऐसे ही सांसें थमा देने वाले हैरतंगेज स्टंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Tonight marks Nik’s longest and highest highwire walk to date… and here he goes! #VolcanoLivewithNikWallenda pic.twitter.com/Yiz3UTQXQR
— Nik Wallenda (@NikWallenda) March 5, 2020
41 वर्षीय निक वालेंडा यह कारनामा करके सोशल मीडिया पर छा गए हैं। निक वालेंडा ने सक्रिय ज्वालामुखी के ऊपर सीधे उच्च तार पर चलकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं। प्रसिद्ध फ्लाइंग वालेंडा सर्कस परिवार से सातवीं पीढ़ी के कलाकार निक निकारागुआ में सक्रिय मसाया ज्वालामुखी के ऊपर से बुधवार को कसी हुई रस्सी पर सफलतापूर्वक चलकर गुजर गए। उनके इस हैरतंगेज कारनामे को रिकॉर्ड करने के लिए कई एयरबोर्न और ग्राउंड कैमरों को लगाया गया था।
Tonight marks Nik’s longest and highest highwire walk to date… and here he goes! #VolcanoLivewithNikWallenda pic.twitter.com/Yiz3UTQXQR
— Nik Wallenda (@NikWallenda) March 5, 2020
जानकारी के मुताबिक, मसाया दुनिया के आठ ज्वालामुखियों में से एक है जिसमें सक्रिय लावा मौजूद है और यह लगभग 1,100 डिग्री सेल्सियस की गर्मी पैदा करता है। 30 मिनट तक जोखिम भरा स्टंट दिखाने के बाद निक ने कहा कि ‘उन्हें राहत मिली है। आज रात वह वास्तव में सो सकते हैं।’ उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि, ‘यह आश्चर्यजनक था…बस उस ज्वालामुखी के लावा को देखने में सक्षम होने का अनुभव ही मंत्रमुग्ध करने वाला था। इसको शब्दों में शायद ही बयां किया जा सके।’
Off the wire and into the history books! What an incredible moment for Nik as he just touched down on the other side of the Masaya Volcano! Congratulations! #VolcanoLivewithNikWallenda pic.twitter.com/osN2l1A3bB
— Nik Wallenda (@NikWallenda) March 5, 2020
निक के मुताबिक, उनके जूते ज्वालामुखी से आने वाली संभावित गर्मी को कम करने में मदद के लिए मोटे तलवों के साथ डिजाइन किए गए थे। इस दौरान उन्हें तेज रफ्तार में चल रही हवाओं का भी सामना करना पड़ रहा था, जिनके बारे में पहले से अनुमान लगाना कठिन था। ट्वीटर पर शेयर किए गए वीडियो में उन्हें रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है।