चैतन्य भारत न्यूज
आमतौर पर हम जब भी जेल का नाम लेते हैं तो अंदर से एक अजीब डर का अहसास होता है। हम सोचने लगते हैं कि वहां की सुरक्षा, कैदियों के खाने-पीने की व्यवस्था कैसी होगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी जेल के बारे में जहां इन सब बातों को सोचने का कोई मतलब ही नहीं बनता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस जेल में सिर्फ एक कैदी पर करोड़ों रुपए खर्च होते हैं।
जी हां… क्यूबा की एक जेल को दुनिया की सबसे महंगी जेल माना गया है। इस जेल का नाम ग्वांतानमो बे है। दरअसल यह जेल ग्वांतानमो खाड़ी के तट पर स्थित है जिसके चलते इसका नाम ग्वांतानमो बे जेल पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जेल में फिलहाल 40 कैदी हैं और हर कैदी पर सालाना करीब 93 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। वहीं, इनकी सुरक्षा में तैनात सैनिकों पर हर साल 540 मिलियन डॉलर (करीब 3900 करोड़ रुपए) का खर्च आ रहा है।
बता दें कि यहां कई ऐसे अपराधियों को रखा गया है, जो बेहद ही खतरनाक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में हुए 9/11 हमले का मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद भी इसी जेल में बंद है। इस जेल में तीन इमारतें, दो खुफिया मुख्यालय और तीन अस्पताल हैं।
इसके अलावा यहां स्टाफ कैदियों के लिए चर्च और सिनेमा की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही कैदियों के लिए खाने के लिए अलावा जिम और प्ले स्टेशन भी बनाए गए हैं। कैदियों चाहें तो वे आर्ट्स और हॉर्टीकल्चर क्लासेस में भी शामिल हो सकते हैं।