चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. यस बैंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई जगहों पर छापेमारी की है। इस मामले से जुड़ा एक खुलासा हुआ है जिसे लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, जांच के दौरान यह पता चला है कि यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से 2 करोड़ रुपए में खरीदी थी। इसी मामले में अब एजेंसियां राणा कपूर से पूछताछ कर रही है।
ईडी के सूत्रों का दावा है कि, राणा कपूर को इस पेंटिंग को खरीदने के लिए कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मनाया था। इसके बाद ईडी ने इस पैसे के लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि, ‘राणा कपूर ने कुछ साल पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से एमएफ हुसैन की पेंटिंग खरीदी थी।’
इतना ही नहीं मालवीय ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीटर पर यह आरोप भी लगाया कि, ‘भारत में हर वित्तीय अपराध का गांधी परिवार से संबंध होता है। माल्या सोनिया गांधी को फ्लाइट अपग्रेड टिकट भेजता था। उसकी मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम तक पहुंच थी। अब वह फरार है।’ उन्होंने दावा किया कि, ‘राहुल गांधी ने नीरव मोदी के ज्वेलरी कलेक्श्न का उद्घाटन किया। राणा कपूर ने प्रियंका गांधी से पेटिंग खरीदी।’
कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि, ‘यदि ये पहले से एजेंसियों को शक था, तो अबतक क्या कर रही थीं। तुरंत एक्शन लेना चाहिए, कौन डर रहा है? सिर्फ ये मुद्दा भटकाना चाहते हैं।’
पूरा परिवार जांच के घेरे में!
यस बैंक ने कई ऐसी कंपनियों को भी लोन दे दिया जो या तो दागी थे या जिनका वित्तीय लेनदेन साफ नहीं था। कोई भी दूसरा बैंक उन कंपनियों को लोन देने को तैयार नहीं था। बैंक ने जिन कंपनियों को लोन दिया उनमें एलएंडएफएस, दीवान हाउसिंग, जेट एयरवेज, कॉक्स एंड किंग्स, सीजी पावर और कैफे कॉफी डे जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके कारण यस बैंक की आर्थिक हालात बिगड़ती चली गई और लाखों ग्राहकों पर संकट आ गया। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक से पैसा निकालने की ऊपरी सीमा निर्धारित कर दी। इसके तहत अब यस बैंक के खाताधारक एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे।
ये भी पढ़े…
यस बैंक के संकट का असर PhonePe पर, Paytm ने मजाक उड़ाते हुए की मदद की पेशकश, मिला करारा जवाब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Yes Bank के ग्राहकों को दिलाया भरोसा, कहा- नहीं डूबेगा आपका पैसा
वित्तीय संकट से जूझ रहे Yes Bank पर RBI ने कसा शिकंजा, एक महीने में सिर्फ 50 हजार ही निकाल सकेंगे ग्राहक