चैतन्य भारत न्यूज
ब्रातीस्लावा. भ्रष्टाचार-रोधी मुहिम चलानेवाली उम्मीदवार 45 वर्षीय ‘जुजाना कैपुतोवा’ स्लोवाकिया की राष्ट्रपति बन गई हैं। जुजाना यहां की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं। रविवार को आई खबर के मुताबिक, जुजाना कैपुतोवा ने मारोस सेफकोविक को दूसरे चरण में पछाड़कर राष्ट्रपति का पद हासिल किया। बता दें जुजाना कैपुतोवा को उस समय एक वकील के तौर पर शोहरत मिली थी जब उन्होंने अवैध कचरा भराव क्षेत्र के खिलाफ एक मामले की अगुवाई की थी। यह मामला 14 साल तक चलता रहा था।
58 फीसदी वोटों से जीत हासिल की
जुजाना कैपुतोवा तलाकशुदा है व उनके दो बच्चे हैं। जुजाना कैपुतोवा उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं। इस पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं है। जुजाना कैपुतोवा ने हाई प्रोफाइल राजनयिक व यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष सेफकोविट मारोस सेफकोविक को 42 फीसदी वोटों के मुकाबले 58 फीसदी वोटों से हरा दिया है।
सेफकोविक ने दी कैपुतोवा को बधाई
52 वर्षीय सेफकोविक ने संवाददाताओं को कहा कि, ‘उन्होंने कैपुतोवा को जीतने की खुशी में फोन करके बधाई दी। ऐसे देश में जहां समलैंगिक विवाह व गोद लेना अब तक कानूनी नहीं है, उनके उदारवादी विचार एलजीबीटीक्यू अधिकारों को बढ़ावा देंगे।’